logo

खंडार उपखंड मुख्यालय पर तीन सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

खंडार : भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज खंडार तहसील क्षेत्र के किसानों ने अभी वर्तमान समय में कुछ समस्याये किसानों के सामने प्रदेश स्तर पर खड़ी हुई है जो निम्न प्रकार है
1. दूध पर ₹5 प्रति लीटर अनुदान राज्य सरकार की और से मिल रहा था जो अभी से माह से बंद है जिससे किसान परेशान है बकाया अनुदान किसानों को दिया जावे।
2. मंडी में सरसों आ चुकी है पर समर्थन मूल्य पर खरीद के पंजीकरण भी चालू नहीं हुए हैं जिससे मंडी में बहुत कम कीमत पर सरसों बेचनी पड़ रही है जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है तुरंत खरीद चालू की जावे । तीन समर्थन मूल्य ₹2700 प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदा जाये संकल्प पत्र की घोषणा के अनुसार।
3. सरकार की तरफ से कई आदानों पर अनुदान मिलता है जैसे पाइपलाइन mulch आदि इनमें वित्तीय वर्ष में किसान कभी भी अपनी आवश्यकता अनुसार माल खरीदता है तो उस बिल को साल भर अनुदान के लिए वैध माना जावे । इन तीन मांगों को लेकर आज खंडार तहसील क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम खंडार उपखंड मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन दिया है।
इस मौके पर प्रांत गौ सेवा प्रमुख सुमेर सिंह, तहसील अध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी, लक्ष्मण सिंह सैनी, सुमेर सिंह यादव चिरंजीलाल सैनी, चिरंजी लाल भगत आदि किसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे है ।

0
2194 views